मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाल किया खुशी का इजहार, पुलिस प्रशासन के निगरानी में निकाली गई जुलूस।

0
272



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि नगर में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शनिवार की सुबह मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर खुशी इजहार करने के लिए जुलूस निकाला गया। यह जुलूस वाल्मीकिनगर के विजयपुर से चलकर गोल चौक होते हुए टंकी बाजार में समाप्त हुआ। इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ो लोग शामिल हुए थे। जुलूस के बाबत जानकारी देते हुए विजयपुर मस्जिद के इमाम मोहम्मद नेयाज ने बताया कि मोहम्मद साहब का जन्म 570 ई में हुआ था। इनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और माता का नाम अमीना था। उनके जन्मदिन को रबी अल अव्वल इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के द्वारा निकाली गई जुलूस पुलिस प्रशासन के निगरानी मे थी। थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार का हुड़दंग ना हो, इसके लिए प्रशासन सतर्क था। शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस संपन्न हो गया। इसमें सभी समुदाय के लोगों का सहयोग मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here