



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। राज्य में एक तरफ शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए सरकार लगातार कोशिशों में जुटी है। वहीं, बॉर्डर इलाकों में शराबखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही। शुरू से ही शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाकर शराब पीने वाले लोग बेरोकटोक नेपाल जाकर शराब पीते हैं और आराम से वापस आ जाते हैं। राज्य में शराबबंदी के बाद से ही भारत-नेपाल सीमा शराबियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है।
वाल्मीकि नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के लव-कुश घाट के समीप मुख्य सड़क पर संध्या गश्ती के क्रम में रविवार की देर शाम नेपाल से शराब पीकर आ रहे एक शराबी को नशे के हालत में पकड़ा। जिसे थाना लाया गया और ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर 145 एमजी अल्कोहल की मात्रा पाई गई। जिससे शराब पीने की पुष्टि की गई। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया कि बिहार में शराबबंदी है और शराब को लेकर पुलिस काफी चौकस है। रविवार की शाम थाना के पदाधिकारी संध्या गश्ती कर रहे थे। इसी क्रम गंडक बराज की ओर से एक व्यक्ति आ रहा था। वह शराब के नशे में था गश्ती गाड़ी से उसे थाना लाया गया और शराब पीने की पुष्टि की गई। पकड़े गए शराबी की पहचान श्रवण सिंह पिता रामाधार सिंह ग्राम- अमोलवा थाना गौनाहां के रूप में की गई है।










