नौरंगिया पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 8 लीटर देसी शराब बरामद

0
262



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। बगहा पुलिस जिले के नौरंगिया थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर सिरिसिया गांव के पचरुखी में दो अलग अलग घरों में छापेमारी कर 8 लीटर देसी शराब बरामद किया है।एसआई नीतू कुमारी ने बताया कि एएसआई प्रभात कुमार राय के नेतृत्व में नौरंगिया पुलिस संध्या गश्ती कर रही थी,तभी सूचना मिली कि सिरिसिया के पचरुखी स्थित दो घरों में देसी शराब की बिक्री की जा रही है।सूचना के आधर पर उक्त घरों की घेराबंदी कर तलाशी ली गई तो, भूलन महतो के घर के फुस के टाट में छुपाकर रखा गया 12 पाउच बरामद किया, तो वहीं पास के दूसरे घर बिकाऊ राम के घर के मवेशी चारा में छुपाकर स्प्राइट की बोतल में दो लीटर देसी शराब बरामद किया। छापेमारी की भनक लगते ही दोनों कारोबारी भूलन महतो और बिकाऊ राम वहां से फरार हो गए थे।बता दें कि बिहार में शराब पर पाबंदी लगी हुई है।शराब पीना,बेचना,बनाना और इसके परिवहन पर पुंर्णतः प्रतिबंध है।पकड़े जाने पर बिहार मधनिषेध की तहत धारा में दोषी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here