




नारायणी तट पर श्रद्धालुओं ने जल परिक्रमा कर विधि विधान से किया पूजा अर्चना
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। बाल्मीकिनगर स्थित संगम तट पर नारायणी नदी में रविवार की सुबह भादो माह के कृष्ण पक्ष तेरस तिथि को भगवान शंकर को जलाभिषेक करने को लेकर दर्जनों की संख्या में पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन से शिव भक्तों का एक जत्था वाल्मीकिनगर पहुंचा।शिव भक्तों ने नारायणी के संगम तट पर डुबकी लगा जल भर विधि विधान से जल परिक्रमा कर पूजा अर्चना किया। घोड़ासहन से आए श्रद्धालुओं में राम अवतार ठाकुर,राम निवास यादव, कपिल देव यादव एवं सुरेन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार को हमलोग अपने शिवालय के नजदीक पहुंच, सत्संग करेंगे। उसके बाद भंडारा का आयोजन कर जल पूजन के बाद गुरूवार को जलाभिषेक किया जाएगा।इस अवसर पर मंदिर के बड़े भूभाग पर मेला लगता है, जहां दूर दूर से लोग मेला देखने आते हैं। जलाभिषेक के दिन दंगल का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें नेपाली पहलवान भी शिरकत करते हैं।