




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। नेपाल की तराई क्षेत्र से लेकर भारतीय सीमा में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश से बगहा वाल्मीकिनगर- बगहा मुख्य पथ पर तेज हवा और बारिश के कारण विशाल पेड़ गिरने के कारण आवागमन पूर्णतः बाधित रहा। चमैनिया मोड़ ,धोबहा पुल व जलेबिया मोड़ के पास विशाल पेड़ गिरने के कारण घंटों तक यात्री वाहनों में फंसे रहे। वाहन चालक कई जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना पाकर, वाहनों के रूट में तब्दीली कर घंटों लेट से यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाया। इस दौरान बगहा जाने के लिए यात्री वाहनों का इंतजार करते रहे। इधर बारिश भी रुकने का नाम नहीं ले रहा था। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले 5 दिनों तक तेज हवा वह गरज के साथ है बारिश होने की संभावना है। पर्यवेक्षक सुधांशु कुमार ने बताया कि इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। विशेष जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले। हालांकि इस बारिश से किसानों को बहुत फायदा हुआ है। धान और गन्ने की फसल को नया जीवन मिला है।