




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। डायल 112 के पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा वाल्मीकिनगर थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया है कि बीती रात्रि 11 बजे बगहा कंट्रोल रूम से उनके टैब पर एक मैसेज आया कि जी टाइप कॉलोनी में एक महिला के साथ उसका पुत्र कुंदन सहनी मारपीट कर रहा है। इस सूचना पर जब डायल 112 की गाड़ी जी टाइप पहुंची तो कुंदन सहनी के घर से एक महिला की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी। दरवाजा खुलवाया गया तो कुंदन सहनी अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था। जब पदाधिकारी ने उसे मारपीट करने से मना किया तो कुंदन सहनी मारपीट छोड़कर ड्यूटी पर तैनात मनोज कुमार से उलझ गया और बोला कि मैं अपनी मां के साथ मारपीट करूं तुमको क्या है। इस बाबत थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुंवर ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर कांड संख्या दर्ज कर आरोपी कुंदन सहनी को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया है।