




बगहा। नगर थाना क्षेत्र के छोटकीपट्टी गांव निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काउ आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद कुछ लोगों ने सोशल साइट्स के माध्यम से अपना विरोध जताया। वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है। मामले में एसपी कार्यालय द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि विगत-30 जुलाई को बगहा पुलिस जिला कट्रोल रूम को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाला पोस्ट डाला जा रहा है। सूचना पर बगहा पुलिस के सोशल मीडिया युनिट द्वारा इस संबंध में छानबीन की गई एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक की पहचान छोटकी पट्टी निवासी सुरज कुमार साहु के रूप में की गई तथा बगहा थानाध्यक्ष के द्वारा इस संबंध में साईबर थाना में काण्ड संख्या-15/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस ने अपील किया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले पोस्ट नहीं डाले। बगहा पुलिस कट्रोल रूम में क्रियाशील सोशल मीडिया यूनिट 24 घंटे निगरानी कर रही है। इस प्रकार के पोस्ट पर कार्रवाई की जायेगी।