



बगहा/चौतरवा। बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा तिरहुत गंडक नहर में विशाल काय मगरमच्छ देख लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ सोमवार की देर शाम स्थानीय लोगों ने चौतरवा गंडक नहर के पुल के समीप एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा, जिसके बाद लोगों में भय का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने चौतरवा थाना को सुचित किया जहां थानाध्यक्ष ज्योति पुंज के साथ पहुंचे एस आई संजय कुमार ने लोगो को सजग व सतर्क रहने का लोगो से अपील किया तथा उन्होंने वन विभाग को सुचित करने की बात कही।










