



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। बिहार एथलेटिक्स संघ एवं बिहार राज्य प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 91वीं बिहार स्टेट जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स मीट 2025 प्रतियोगिता में सतपुर सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो का पुत्र सौरभ कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है।पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित 91वीं बिहार स्टेट जूनियर एंड सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का शनिवार को भव्य समापन हुआ। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 13 जुलाई तक चले इस चार दिवसीय आयोजन में राज्यभर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सौरभ की यह उपलब्धि न केवल उनके समर्पण और मेहनत का नतीजा है, बल्कि दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और लगातार अभ्यास से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।










