महागठबंधन वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के विरोध में 9 जुलाई को करेगा चक्काजाम।

0
187



Spread the love

बांका से नगर संवाददाता राजदीप सिंह की रिपोर्ट 

बांका। सोमवार को बांका के रजत कार्यालय में मां गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित हुई जिसमें 9 जुलाई को राज्यव्यापी बिहार बंद को लेकर विचार विमर्श करते हुए आम जनों को चुनाव आयोग के द्वारा कराया जा रहा है वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण कार्य की त्रुटियों के साथ ही साजिश के तहत गरीब दलित और वंचित तबके के लोगों को वोटिंग के अधिकार से वंचित करने की बात बताए जाने पर जोर देते हुए विमर्श किया गया।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कांचना सिंह, सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद के नेता सह पुर्व एमएलसी संजय कुमार यादव, बीआईपी जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह और राजद जिलाध्यक्ष सह चक्काजाम के संयोजक अर्जुन ठाकुर द्वारा सभी दलों के कार्यकर्ताओं को 9 जुलाई को जिले के बंद को प्रभावी और असरदार बनाने की बात कही गई।साथ ही बताया गया कि किस तरह आयोग द्वारा लगातार कागजों में बदलाव के साथ गलत तरीके से फॉर्म जमा कराकर वोट देने के मौलिक अधिकार से वंचित करने का योजना सत्ता के प्रभाव में आकर स्वच्छ आयोग द्वारा संदिग्ध रूप से किया जा रहा है।इस दौरान राजद नेता अबुल हासिम, मीठन यादव,जफरुल होदा, नजाम दुर्रानी, गुड्डू यादव,देवेंद्र यादव,शालिनी कुमारी,हीरा बाबू,बीरेंद्र यादव,सीपीआई के मुनिलाल पासवान समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here