खेत जोतने के क्रम में चाचा-भतीजा के बीच हिंसक झड़प, भतीजा गंभीर रूप से जख़्मी।

0
242



Spread the love

बांका नगर संवाददाता राजदीप सिंह की रिपोर्ट..

बांका। कटोरिया प्रखंड के मोखाबाड़ी पंचायत के अडीड़ा गाँव में खेत जोतने को लेकर गाँव के ही चाचा व भतीजा के बीच लड़ाई हो गई। जिसमें गाँव के रविन्द्र यादव गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। मामला शांत करवाने गई रविन्द्र क़ी माँ को भी चोट लगी है। पीड़ित ने बताया कि उनके चाचा सुधीर यादव, चाची बिंदिया देवी व चचेरे भाई ने तलवार व लोहे के रॉड से उनके सर व छाती में हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। इसी बीच बीच-बाचाव करने पहुंची रविन्द्र क़ी माँ को भी आरोपियों ने खूब पीटा। पीड़ित ने आगे बताया कि कई बार इस मामले को लेकर पंचायत भी बैठी मगर आरोपी पंचायत के फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। घटना के तुरंत बाद आरोपी कटोरिया थाना पहुँच कर मामले क़ी जानकारी दी। उसके बाद उन्होंने अपना ईलाज़ कटोरिया रेफरल अस्पताल में करवाया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here