हरियाणा से बिहार में लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने किया जप्त, कारोबारी हुआ मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस।

0
249



Spread the love

बेतिया/बगहा। हरियाणा से बिहार में लाई जा रही कार से शराब की खेप को पुलिस जप्त किया है। बता दें कि बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी शराब कारोबारी विभिन्न तरकीब आजमा कर बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे है। जिसमें शराब माफिया मोटी रकम की कमाई कर रहे है। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की खेप थाना क्षेत्र से निकलने वाली है। जिसको लेकर चौतरवा थाना के अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एसआई विनय कृष्ण, एसआई दीपा कुमारी एवं एलडीएफ की टीम ने पुलिस बालों के साथ जाल बिछाया, जैसे ही कार दिखी पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया किंतु चकमा दे कर भाग गया। पुलिस ने जब कार का पीछा किया तो शराब से भरी कार परसौनी चौक से पहले छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए कारोबारी फरार हो गए। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि उक्त कार की जब तलाशी ली गई तो कार से मेकड्रोल नामक कुल 386 पीस अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया, जिसकी कुल मात्र 186 लीटर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार शराब कारोबारी को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here