



बेतिया/बगहा। बगहा नगर के सिनेमा चौक के समीप टेंपो दुर्घटना से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा उपचार किया लेकिन कुछ ही देर में मौत हो गई। मृतक की पहचान चौतरवा थाना थाना क्षेत्र के करजनिया परसौनी गांव निवासी 40 वर्षीय पलटू यादव के रूप में हुई हैं। फिलहाल नगर थाना की पुलिस मामले कि जांच पड़ताल कर रही है। मृतक का शव अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। संबंधित थाना को इसकी सूचना दी गई है। संबंधित थाना के द्वारा मृतक के स्वजन को भी सूचित किया गया। बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी ने बताया कि मृत व्यक्ति पालतू यादव है। जो किसी काम के लिए बगहा गए थे। जिनकी मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बता दे की नगर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ हैं, ऐसे में वाहन की पहचान हो जाएगी ऐसी संभावना है।










