एनसीसी के कम्पनी एवं ट्रूप में रिक्त सीटों पर नये छात्रों का नामांकन प्रारंभ।

0
632



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकि नगर। बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी के समादेशी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेन कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पूर्वी एवं पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत एनसीसी के कम्पनी एवं ट्रूप में रिक्त सीटों पर नये छात्रों का नामांकन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज ,नदी घाटी योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , 113 छात्र एव छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें से 50 सफल छात्रों को अंतिम रुप में चयनित किया गया।


चयन प्रक्रिया में पुश अप, सीट अप, 15 मीटर सटल दौड़ और लिखित परीक्षा हुई। सभी सफल छात्रों को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेन कुमार पाण्डेय ने कहा कि एनसीसी छात्र जीवन को बेहतर मुकाम देने कार्य करता है। “एकता और अनुशासन” ध्येय वाक्य को ग्रहण कर छात्रों में समरसता , राष्ट्रीय भावना का विकास करता है। छात्रों को संबोधित करते हुए अंत में श्री पांडेय ने कहा कि जितने चयनित छात्र है सभी पुरे मनोयोग के साथ एनसीसी की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।


इस पुरे चयन प्रक्रिया में सुबेदार शांता बहादुर, हवलदार विपिन थापा,नायक दीपक सिंह, ट्रेनिंग क्लर्क लालाबाबू राय,के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंतोष कुमार शारदा सहित विद्यालय शिक्षक आशुतोष कुमार की भूमिका सराहनीय रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here