




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। ई टाइप कॉलोनी निवासी शहनवाज़ खान के आवासीय परिसर में कोबरा निकलने से अफरा तफरी मच गई। गृह स्वामी ने इसकी सूचना वन कार्यालय को दी। घर के लोग डर से चिल्लाने लगे। सभी लोग घर छोड़कर बाहर निकल गए। उसके बाद स्नेक कैचर को बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद स्नेक कैचर ने यहां से एक कोबरा का रेस्क्यू किया। इस बाबत बाल्मीकि नगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि कोबरा बहुत जहरीला होता है। मारे बिना इसे सुरक्षित निकाल कर पर्यावरण का संतुलन बनाने में सबको मदद करनी चाहिए। कोबरा का सफल रेस्क्यू कर उसे जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।