




सफरूदीन अंसारी की रिपोर्ट…
बगहा/मधुबनी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पश्चिम चंपारण जिले के मधुबनी अंचल अंतर्गत दो गांवों की कुल 6.81 एकड़ सरकारी भूमि को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार को स्थायी रूप से हस्तांतरित करने की स्वीकृति दे दी है। इस भूमि पर अब पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिससे क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ज़मीन मौजा–तौलाहा (थाना संख्या 263, खाता संख्या 03, खेसरा संख्या 7289) में 2.30 एकड़ तथा मौजा–पकड़ीहवा (थाना संख्या 264, खाता संख्या 112, खेसरा संख्या 595 एवं 711) में 4.51 एकड़ के रूप में चिन्हित की गई है। कुल मिलाकर 6.81 एकड़ गैर-मजरूआ मालिक, परती कदीम भूमि को कॉलेज निर्माण हेतु चिह्नित किया गया है। मधुबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कुन्दन कुमार ने जानकारी दी कि यह फैसला राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना के लिए ज़मीन विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। बीडीओ कुन्दन कुमार ने कहा कि, “इस कॉलेज के निर्माण से न केवल मधुबनी प्रखंड बल्कि आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर मिलेगा। यह शिक्षा और रोजगार दोनों के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव साबित होगा।” स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया है।