




बांका रिपोर्टर:- रजनीश कुमार चौधरी।
बांका (24 जून) भू-समाधान पोर्टल एवं भूमि विवाद जनित विधि व्यवस्था से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी, बांका श्री नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक, बांका उपेंद्रनाथ वर्मा के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार बांका में आयोजित की गई। बैठक में भू-समाधान पोर्टल एवं भूमि विवादजनित विधि व्यवस्था से संबंधित विषयों की यथा भू-समाधान पोर्टल पर निष्पादित / लंबित मामले, थाना के लिए भूमि की उपलब्धता , व्यवहार न्यायालय में सरकारी भूमि स्वत्व से संबंधित मामले जिसमें अंचल अधिकारी के द्वारा साक्ष्य एवं उपस्थिति आवश्यक है, CPGRAMS से संबंधित मामले, मुख्यमंत्री जनता दरवार के लंबित मामले सी०डब्लु०जे०सी०/एम०जे०सी० के लंबित मामले, मद्यनिषेध , अवैध खनन से संबंधित मामले, अभियोजन एवं सरकार के विरूद्ध दिवानी मामले से संबंधित विषयों पर समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सरकारी भूमि से संबंधित स्वत्व वाद लंबित है। उससे संबंध में अंचल अधिकारी एजीपी से समन्वय स्थापित कर सरकार का पक्ष रखना सुनिश्चित करेंगे।
सरकारी अधिवक्ता को निर्देशित किया गया कि वे सहायक सरकारी अधिवक्ता एवं संबंधित अंचल अधिकारी से सूची प्राप्त कर विधि सम्मत विवरणी तैयार करेंगे। अपर समाहर्ता, बांका को निर्देश दिया गया कि बांका अंचल से संबंधित लंबित स्वत्व वादों का जी0पी0, ए0जी0पी0 एवं अंचल अधिकारी से समीक्षा कर निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थानाध्यक्षों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया। अवैध खनन में जप्त वाहनों को राजसात कराने की कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। अवैध खनन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लगातार अनुश्रवण/क्रियान्वयन करने हेतु निर्देश दिया गया। दीवानी एवं क्रिमिनल वादों का समीक्षा किया गया। सभी थाना को नीलम पत्र वादों से संबंधित नोटिस का तामिला एवं वारंट का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। सीपीग्राम से संबंधित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने, मुख्यमंत्री जनता दरवार के लंबित मामले, सी० डब्लु० जे० सी०/एम० जे० सी० के मामलों में शीघ्र प्रतिशपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया। एम०जे०सी० में तत्काल समुचित कार्रवाई कर तथ्य विवरणी जमा करने का निर्देश दिया गया। मद्यनिषेध की समीक्षा के क्रम में अधिहरण वाद में संबंधित पदाधिकारी को ससमय लंबित वाद में सुनवाई कर वाद निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न थाना शराब विनिष्टीकरण की समीक्षा की गई। 15 दिनों से अधिक समय से शराब का विनिष्टीकरण का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । विगत माह की अपेक्षा शराब बरामदगी कम रहने के कारण सभी थाना अध्यक्ष को प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। सीमावर्ती थाना को विशेष चौकसी बरतनी हेतु निर्देशित किया गया। मोहर्रम पर्व एवं निर्वाचन के दृष्टिगत सभी संबंधित पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में उनके द्वारा सभी जुलूस के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस निर्गत करने, बिना लाइसेंस का एक भी जुलूस नहीं निकले , शांति समिति की बैठक एवं अन्य समुचित कार्रवाई करने हेतु सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, बांका,अपर समाहर्ता, बांका, अनुमंडल पदाधिकारी, बांका, जिला परिवहन पदाधिकारी, बांका, प्रभारी पदाधिकारी नीलम पत्र शाखा, बांका , प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, बांका, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बांका, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बांका, सभी जिला अभियोजन पदाधिकारी, सभी सरकारी अधिवक्ता, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों सहित अन्य उपस्थित थे।