




बांका रिपोर्टर:- रजनीश कुमार चौधरी
बांका (24 जून) आज महिला एवं बाल विकास निगम, बाँका द्वारा बेलहर प्रखंंड अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय राजपुर में “सखी वार्ता” सह “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया! कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिका को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास निगम, बाँका के जिला परियोजना प्रबंधक, राजीव रंजन ने कहा कि महिलाओं/बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित है। इसी के तहत जिला मुख्यालय समाहरणालय परिसर के पास सखी वन स्टाॅप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय संंचालित है जिसमें महिलाओं/बालिकाओं के सभी समस्याओं का समाधान एक छत के नीचे इसी कार्यालय के माध्यम से किया जाता है। अतः आप सभी आवश्यकतानुसार अपनी एवं अपने संपर्क के लोगों का समस्याओ का समाधान करा सकते हैं! इसके लिए वन स्टाॅप सेंटर के मोबाइल नंबर 9771468004 एवं महिला हेल्पलाइन टाॅल फ्री नंबर 181 पर संपर्क कर सकते हैं! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाल विवाह नहीं करें एवं दहेज का विरोध करें !
लगातार लङकियों की घटते संख्या को बढाने एवं उन्हें शिक्षित करने के उद्देश्य से ” बेटी बचाओ,बेटी पढाओ” योजना चलाया जा रहा है! अतः बेटियों की सुरक्षा,शिक्षा एवं संरक्षण की जिम्मेवारी हम सबों की संयुक्त रूप से है!इसी क्रम में बेटियों के शिक्षा,सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु शपथ भी लिया गया तथा इस अवसर पर “बेटियों के नाम वृक्षारोपण” कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय,राजपुर परिसर में उपस्थित बालिकाओं के नाम पौधारोपण किया गया! इस अवसर पर डीपीएम राजीव रंजन द्वारा उपस्थित बालिकाओं एवं विद्यालय कर्मियों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सभी व्यक्ति बेटी के नाम पौधारोपण करें तथा बेटी एवं पौधा दोनों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखें! बेटी और पौधा दोनों ही राष्ट्र के लिए आवश्यक है! “बेटी बचाओ,बेटी पढाओ” अभियान के तहत हम सभी बेटी के जन्म पर खुशी मनायें साथ ही इन्हें पढने और आगे बढने का अवसर प्रदान करें तथा बेेटी के नाम पर पौधा अवश्य लगायें! इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है! इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक- शिक्षिका, छात्र- छात्रा, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन प्रियंका कुमारी, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के जिला मिशन समन्वयक राज अंकुश, बचपन बचाओ आंदोलन के शंभू कुमार एवं सहकर्मियों की उपस्थिति रही!