




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। फुली डूमर थाना की पुलिस के द्वारा सोमवार के रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से एन बी डबलु दो कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा देते हुए बताया कि थाना में पदस्थापित एस आई संदीप कुमार मंडल के द्वारा सोमवार के रात्रि गश्ती के दौरान अपने पुलिस बल के सहयोग से हथिया पाथर गांव निवासी गुलली मांझी वो तेलिया मोड से बबलू साह गिरफ्तार किया गया है। दोनों एन बी डबलु कोर्ट वारंटी था जो कयी माह से फरार चल रहा था। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य जांच कराते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है।