




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना में पदस्थापित एस आई अमीत कुमार सिंह के द्वारा रविवार के रात्रि सुचना मिलने पर थाना क्षेत्र के डलवा मुसहरी टोला से अंजन मांझी के घर से 20 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया था। वहीं पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जप्त शराब के अधार पर अंजन मांझी पर प्राथमिक दर्ज कर दिया गया था फरार उक्त शराब कारोबारी को एस आई संजय कुमार सिंह के द्वारा सोमवार के रात्रि गीरफदार कर लिया गया है। इस बात की जानकारी खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण के द्वारा दिया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी अंजन मांझी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य जांच कराते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है।