वर्णिका गुप्ता ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2025 में लहराया परचम।

0
269



Spread the love

शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने विद्यालय का, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है

जिला ब्यूरो,विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वर्णिका गुप्ता ने भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2025 में शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने विद्यालय का, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित परिणामों में उसने शानदार रैंक हासिल की है, जिससे उनका चयन राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए तय माना जा रहा है। इनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।पिता आशीष आनंद गुप्ता ने बताया कि उनका बेटी डॉक्टर बनकर गरीबों का इलाज करेगी।

वाल्मिकीनगर निवासी सुरेश गुप्ता ( पूर्व मुखिया) की पोती वर्निका गुप्ता ने अपने प्रथम प्रयास में ही नीट यूजी 2025 की परीक्षा में 3960 रैंक लाकर पूरे वाल्मीकिनगर का नाम रौशन किया है। बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश परीक्षा हर साल होती है और लगभग 25लाख विद्यार्थी भाग लेते है जिसमे 70-80 हज़ार विद्यार्थियों का ही चयन होता है । अच्छे रैंक लाने वालो का चयन भारत के अच्छे कॉलेजों में होता है ।
वर्णिका के पिता आशीष आनंद गुप्ता जो जर्मन कंपनी में निदेशक के रूप में दिल्ली में कार्यरत है ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है।

वर्णिक गुप्ता ने 12th की बोर्ड में 98.2% अंक लाकर अपने खेतान पब्लिक स्कूल जो दिल्ली एनसीआर में है टॉप किया है । उसने पूरे वाल्मीकिनगर का नाम रोशन किया है। वाल्मीकिनगर की बेटी अच्छा डॉक्टर बनकर वाल्मीकिनगर में हॉस्पिटल बनाकर वहाँ के लोगो की मुफ़्त सेवा करनी चाहती है। मैं माता नरदेवी से प्रार्थना करता हूँ कि उसको अपना आशीर्वाद दे और वह एमडी का एग्जाम भी ऐसे ही क्वालिफाई करे और वाल्मीकिनगर वासियों के विश्वास पर खरा उतरे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here