किसान की बेटी रागनी कुमारी का नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, 720 में से 535 अंक हासिल कर भारत मे 20462 वीं रैंक की हासिल, परिवार और गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय।

0
948



Spread the love

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। कहा जाता है कि इरादे नेक हो और हौसले बुलंद हो तो सफलता अवश्य कदम चूमती है। जिसको साबित करके दिखाया है मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के चनायन बांध पंचायत अंतर्गत गुजरवलिया निवासी विनोद कुमार ओझा की पुत्री रागिनी कुमारी ने। रागनी ने नीट परीक्षा में 720 में से 535 अंक हासिल कर भारत मे 20462 वीं रैंक हासिल की है । रागनी ने परिवार और गुरुजनों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है ।


बताया जाता है कि प्रारंभिक शिक्षा राजकीय मध्य विद्यालय निनवलिया तथा उच्च शिक्षा नवोदय विधालय वृंदावन कुमारबाग़ में हुई । नीट परीक्षा की तैयारी आकाश इंस्टीट्यूट पटना में की तथा घर पर अपने भाई अजय कुमार ओझा की देख रेख में पूरी की । मौके पर समाजसेवी सुजीत रमन ने रागिनी कुमारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बताते चले की रागिनी कुमारी का भाई आदित्य कुमार ओझा ने भी पिछले वर्ष नीट की परीक्षा में सफलता हासिल किया था। पिता विनोद कुमार ओझा माता सावित्री देवी दादा रघुनाथ ओझा तथा चाचा वशिष्ठ ओझा का कहना है कि हमारी पुत्री ने हम लोगों का नाम गौरवान्वित कर दिया। अपने भाई के सफलता को दोहराया तथा समाज में या संदेश दिया कि मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। रागिनी कुमारी ने युवाओं को संदेश दिया है कि पूरे लगन और परशुराम के साथ तैयारी करें सफलता अवश्य कदम चूमेगी।मौके पर बाबू साहब ओझा, रघुनाथ ओझा, सावित्री देवी वशिष्ठ ओझा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here