अनियंत्रित चावल से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने 5 वर्षीय रियांश कुमार को कुचला मौके पर ही हुईं मौत।

0
299



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फूललीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर रामपुर मुख्य सड़क लेटावरन मोड़ के पास रविवार को दिन के लगभग दस बजे अमरपुर रामपुर के तरफ से आ रही एस एफ सी चावल से भरे 14 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 51 जी ए 1307 के द्वारा पंचवर्षीय रियांश कुमार का कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी हो की फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र हथिया पाथर गांव की 70 वर्षीय मनकी देवी की मृत्यु हो गई थी। इसी लाश को लेकर हथिया पाथर के काफी ग्रामीण लाश को लेटाबरन मोड़ पर लाकर रखा हुआ था सुल्तानगंज लाश को ले जाने को लेकर बस खड़ी थी। इसी दौरान रियांश कुमार उम्र 5 वर्ष माता कविता देवी अपने पुत्र रियांश के साथ लेटाबरन मोड पर तमाम लोगों के साथ खड़ी थी इसी दौरान रामपुर तरफ से आ रही।

और नियंत्रित ट्रैक ने कुचलते हुए भागने का प्रयास करने लगा यह विभक्ति स्थिति देखते हुए लोगों में हलचल एवं कोलाहल मच गया एक तरफ जहां ग्रामीण लाश को गाड़ी पर लाद कर सुल्तानगंज जाने की तैयारी में था की वहीं दूसरी तरफ यह दुर्घटना को लेकर अफरा तफरी मच गया कुछ दूर ट्रैक निकल ही था कि ग्रामीणों के द्वारा ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए चालक को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी घटनाओं की सूचना फूली डूमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार दी गई।

इतना ही देर में काफी संख्या में लोग घटना की सूचना सुनते ही घटनास्थल पर जमा हो गया और बस बाला लगाकर रोड को जॉब कर दिया ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा स्थिति का भयावद दृश्य देखते हुए खेसर थाना पुलिस अन्य संबंधित थाना को भी सूचना करते हुए पुलिस बल की तैनौती की गई। इसके साथी अंचल अधिकारी मनोज कुमार भी जिला परिषद सदस्य विश्वजीत दीपंकर कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव अपर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण एस आई मनीष कुमार सिंह संदीप कुमार ग्रैंड श्रीवास्तव अनिल यादव इसके साथ ही पुलिस जवान काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद समझा बूझकर जाम को हटाते हुए 5 वर्षीय रियांश कुमार का लाश कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर भेजा गया।

वही जख्मी चालक सौरभ कुमार को भी फूली तुम्हार अस्पताल पहुंचाया गया इस दौरान 5 वर्षीय रियांश कुमार का छत बिछत लाश को डॉक्टर आफताब आलम के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया जबकि ट्रैक चालक सौरभ कुमार उम्र 25 वर्ष पिता दिलीप यादव ग्राम सिकानपुर थाना रजौन का प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल पर का भेज दिया गया घटना की स्थिति नियंत्रण होने के बाद थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा 5 वर्षीय मृतक रियांश कुमार के परिजनों को थाना पर बुलाया और मृतक की मां कविता देवी के द्वारा एक लिखित आवेदन लिया गया जहां पर ट्रक चालक सौरभ कुमार उम्र 25 वर्ष पिता दिलीप यादव को अभियुक्त बनाया गया है घटना को लेकर हथिया पाथर गांव में मातम छाया हुआ है।

ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि मृतक रियांश कुमार का घर केंदुआर पंचायत अंतर्गत झाझा गांव पड़ता है जो अपने नाना दशरथ यादव के घर अपनी मां कविता देवी के साथ मृतक नानी को देखने आया हुआ था और लाश के साथ लेटावरन मोड पर भी अपनी मां के साथ हथिया पाथर ग्रामिणो के साथ लेटाबरन मोड पर आया हुआ था जाम को समाप्त करते ही पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैक को अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले जा आ गया इस दौरान अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने मृतक परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली राशि को शीघ्र देने की बात कही है मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव के द्वारा भी कबीर तुष्टि की राशि भी देने की बात कही है थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा घटना की जानकारी बांका पुलिस अधीक्षक को भी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here