



जंगल सफारी के दौरान गेंडा,हिरण और गौर देख हुए रोमांचित
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वीटीआर का पर्यटन सत्र अब अंतिम चरण में चल रहा है। मानसून के आगमन तक पर्यटकों के लिए वन भ्रमण का रास्ता खुला हुआ है। मानसून के आगमन के साथ ही पर्यटकों के लिए जंगल सफारी की सेवा बंद हो जाएगी। उससे पहले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को टूर पैकेज पर आए पर्यटन आयुक्त पटना के स्वजनों ने जंगल सफारी कर वन भ्रमण किया। वन भ्रमण के दौरान उन्हें वन्य जीवों का दीदार हुआ जिसे देख वे काफी खुश नजर आ रहे थे। अपने फीडबैक के दौरान मोहम्मद शहाबुद्दीन, अंजुम अहमद, तस्लीम कौसर, उम्मी शालमा, अर्श आजम रहमान एवं शाह फैजल रहमान ने बताया कि जंगल सफारी के दौरान बरवा माथी के जंगल में हम लोगों ने गौर, हिरण और गेंडा को देखा। सबसे अधिक आनंद हम लोगों को उसे समय आया जब हिरणों का झुंड दौड़ लगा इधर-उधर भाग रहे थे। सफारी के दौरान विभाग के गाइड द्वारा ही यह सब देखने का सौभाग्य हम लोगों को मिला। इसके लिए वन विभाग के नेचर गाइड राकेश कुमार को शुक्रिया।
इस सत्र पांचवे पैकेज टूर पर पर्यटक पहुंचे वाल्मीकि नगर
21 अक्टूबर 2024 से शुरू नए पर्यटन सत्र में पांचवा ऐसा मौका है जब पैकेज टूर पर पर्यटक वाल्मीकिनगर पहुंचे हैं। रविवार को एकदिवसीय टूर पर पर्यटक वाल्मीकिनगर पहुंचे थे। जो पर्यटक दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकि नगर आते हैं, उनके लिए विभाग द्वारा मनोरंजन की सुविधा मुहैया कराई जाती है। सभी पर्यटकों के लिए जंगल सफारी से लेकर कमरों की बुकिंग ऑनलाइन की प्रक्रिया से उपलब्ध कराई गई है। रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि एकदिवसीय टूर पर आए पर्यटन आयुक्त के परिवार ने वाल्मीकिनगर की खूबसूरती को नजदीक से देखा। यह पर्यटन के लिहाज से शुभ संकेत है।
रविवार को 200 से अधिक पर्यटकों ने किया वन भ्रमण
पटना से आए टूर पैकेज पर पर्यटकों के साथ-साथ रविवार को 200 से ज्यादा पर्यटकों ने जंगल सफारी कर, जंगल की खूबसूरती का आनंद लिया। जो पिछले 15 दोनों के आंकड़ों में सबसे ज्यादा आकलन किया गया है। रविवार के दिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लगातार पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंचते रहे। पूरे दिन पर्यटकों के जंगल सफारी करने के लिए जंगल कैंप में चहल-पहल बनी रही।










