मोटरसाइकिल सहित 87 लीटर देसी महुआ बरामद कारोबारी फरार।

0
177



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फूली डूमर थाना की पुलिस गस्ती के दौरान 87 लीटर देसी महुआ के साथ एक मोटरसाइकिल भी जप्त करने में सफलता पाई है थाना के सहायक पुलिस पदाधिकारी एस आई राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जवानों के साथ मंगलवार को दिन के लगभग दोपहर बाद गस्ती में निकले हुए थे इसी दौरान थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर के पास पुराने मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट का पीछे सीट पर हरे रंग के बड़े झूले में रस्सी से बांध चालक जा रहा था पुलिस की गाड़ी देखते हुए उसने अपने मोटरसाइकिल को छोड़ते हुए भागने में सफलता पाई जब तक पुलिस उसके पास पहुंच पाती क्यों लंबे दूर तक निकल गया पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार एवं पुलिस जवान के द्वारा जब झूले को खोलकर देखा गया तो उसमें एक-एक लीटर कर सफेद पोली थीम में 87 लीटर देसी महुआ शराब उसे हर झूले में भरा हुआ था पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा मोटरसाइकिल सहित देसी महुआ शराब का होला लेते हुए थाना पहुंचे जहां पर उनके द्वारा अज्ञात शराब कारोबारी पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने यह भी बताया की मोटरसाइकिल के चेचीस नम्बर को परिवहन विभाग को देते हुए इसके मालिक का का पता लगाया जाएगा किया मोटरसाइकिल किसके नाम से है पता लग जाने के बाद उन व्यक्तियों का भी नाम इस प्राथमिक की में दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here