




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका नगर परिषद उपचुनाव को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में प्रत्याशियों के द्वारा अपने अपने चुनावी मुद्दा को लेकर प्रचार प्रसार में अपने अपने चहेते समर्थकों के साथ मैदान में कुद पड़े हैं वहीं उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है नामांकन की तिथि 28 मर्ई से 05 जून तक समीक्षा की तिथि 06 जून से 09 तक नामांकन की वापसी की तिथि 10 जून से 12 जून तक चुनाव चिन्ह का आवंटन 13 जून मतदान की तिथी 28 जून तक निर्धारित की गयी है जब की चुनाव सुबह दिन के 07 बजे से लेकर संध्या 05 तक चलेगी इस नगर परिषद के उप चुनाव में कुल 34 हजार 908 मतदाताओं के द्वारा नगर सभापति का चुनाव करने जा रहे हैं पूरे नगर परिषद में 26 वार्ड की संख्या है जिबकी इन सभी जगहों पर कुल 51 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वोटींग ईवीएम के द्वारा कराया जायेगा अभी तक के दौर में मुख्य रुप से पूर्व सभापति संतोष कुमार सिंह,अभिषेक गौरव, बालमुकुंद सिन्हा , अंजय कुमार , मनिषा कुमार मोनू,शिवलालहांसदा के द्वारा नगर परिषद कार्यालय में चुनाव गाईड लाईन के अनुसार रासी जमा करते हुए एन आर कंटालिया गया है जिसमें से एक प्रत्याशी अभिषेक गौरव के द्वारा 2 जून सोमवार को एस डी एम कार्यालय में निर्वाचि पदाधिकारी सह एसडीएम के समक्ष अपने प्रस्तावक व समर्थक के साथ उपस्थित होकर नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया गया है सुत्रोके जानकारी के अनुसार सेस प्रत्याशियों के द्वारा 5 जून को अपना अपना नामांकन करने की बात कही गयी गयी है चुनाव को लेकर जोड़ तोड़ की प्रक्रिया शुरू हो गयी है मतदाताओं के द्वारा इस उप चुनाव में बड़ी सोच समझ कर अपना मत का प्रयोग करने जा रहें हैं नगर परिषद के विकास को लेकर एक अच्छे प्रत्याशी को चुनने को लेकर आपसी चर्चा कर रहे हैं।