प्रस्तावित मधुवन वियर का कार्य घनुआ डांड के मुहाने पर बनाए जाने को लेकर सैकड़ों किसानों ने किया विरोध।

0
171



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड के ग्राम पंचायत खेसर के अन्तर्गत करोड रुपए के लागत से लोहागढ़ नदी में घनुआ डांड के मुहाने लघु जल संसाधन विभाग बांका के द्वारा बियर का निर्माण कार्य हो रहा है जिस पर मधुबन ,खेलैनिंया गांव के दर्जनों किसानों ने विरोध जताते हुए ए आयुक्त महोदय भागलपुर ,जिला पदाधिकारी बांका,उप विकास आयुक्त बांका, कार्य पालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग बांका , प्रखंड विकास पदाधिकारी फुल्लीडुमर , अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर, को लिखित आवेदन देते हुए विरोध जताया गया है।

किसान सुधाकर कुमार मंडल,माधव प्रसाद मंडल , पंकज कुमार, नन्द लाल मंडल,रमेश कुमार ,राकेश कुमार मंडल , विकास कुमार मंडल,नवल किशोर मंडल ,दिनेश मंडल,शितल दास ,सुरेश दास ,सागर कुमार आदी इसके अलावे भी 70 किसानों ने आवेदन पर हस्ताक्षर करते हुए तमाम पदाधिकारी को आवेदन देकर दरसाया गया है की प्रस्तावित मधुवन वियर का निर्णय कार्य लघु जल संसाधन विभाग बांका एवं संवेदक के मिली भगत से स्थान परीवर्तन करते हुए घनुआं डांड के मुहाने पर बनाया जा रहा है बनाए जा रहे यह वियर अगर वर्तमान में जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा अगर उस स्थल के आस पास यह वियर का निर्णय हो जाता तो इससे मधुवन खेलोनिंया विश्वकर्मा टोला ,खेसर ,घनुंआ , खगड़ा ,जगना ,बहोरना के साथ साथ अन्य गांवों के किसानों को इस वियर से सिंचाई कि सुविधा प्राप्त होता लेकीन वर्तमान जगहों पर जहां वियर का निर्णय विभाग एवं संवेदक के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है इससे सिर्फ एक गांव घनुंआ के किसान को लाभ होगा।

सेस गांव के किसान इस करोड़ों रुपये के लागत से बनने वाली लाभ कारी योजना से वंचित हो जायेंगे उपस्थित किसानों ने यह भी बताया की सर्वे करने वक्त विभाग को स्थानीय किसानों से किसी प्रकार का सम्पर्क स्थापित नहीं किया गया अगर किया जाता तो निश्चित तोर यह किसानों के हित के लाभकारी योजना उचित स्थान पर बनता है उपस्थित किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की अगर हम किसानों के इस उचित मांग को जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा स्वयं या किसी पदाधिकारी से स्थल निरीक्षण कराते हुए उचित निर्णय लेने की मांग की गयी है साथ ही यह भी बताया गया की अगर ऐसा नहीं होता है तो लाचार बस हम किसानों को प्रखंड मुख्यालय फुल्लीडुमर में धरना प्रदर्शन करने को लेकर बाध्य होना पड सकता है
इस संबंध मे जब लघु जल संसाधन विभाग बांका के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार वर्मा से जानकारी लेने पर बताया गया की इस वियर निर्माण कार्य को लेकर सात बर्ष पूर्व ही सात विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा सर्व कराया गया था उसी सर्व के आधार पर इस वियर का निर्णय कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here