




भारतीय पर्यटक अब नेपाल ले जा सकेंगे सवा 4 लाख भारतीय रुपए नगद, कानून लागू करने के लिए दोनों देश के केंद्रीय बैंक की लेनी होगी मंजूरी।
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। नेपाल सरकार के द्वारा गुरुवार को जारी आर्थिक बजट के जरिए भारतीय पर्यटक को नेपाल में भारतीय मुद्रा ले जाने की सीमा को 25 हजार से बढ़ा कर 4 लाख 25 हजार भारतीय रुपए कर दी गई है। नगद ले जाने की नई व्यवस्था करने की बात अपने बजट भाषण में नेपाल वित्त मंत्री ने पेश किया है। हालांकि इसके कार्यान्वयन में एक से दो महीने का समय लगने की बात कही जा रही है। अर्थ मंत्री विष्णुप्रसाद पौडेल के द्वारा बजट भाषण के 405 नंबर बिंदु में हवाई व स्थल मार्ग से नेपाल प्रवेश करने वाले यात्री के द्वारा 5 हजार अमेरिकी डॉलर बराबर के विदेशी मुद्रा या ट्रेवलर्स चेक लाने की छूट दी गई है। वहीं इससे ज्यादा के रकम के स्रोत की जानकारी भी देनी होगी । यह घोषणा खास कर भारत से स्थल मार्ग होते हुए नेपाल में उपचार व अन्य कार्य से आने वाले भारतीय नागरिकों को 25 हजार रुपए तक ही साथ लाने की बाध्यता से मुक्ति मिलेगी।
पर्यटन क्षेत्र से जुड़े युवा उद्यमी सुनीता राउत का कहना है कि इस नए व्यवस्था से भारतीय पर्यटक को काफी सहूलियत मिलेगी अब 4 लाख 25 हजार भारतीय रुपए (लगभग 6 लाख 80 हजार नेपालीरुपए ) नगद साथ लाने का रास्ता साफ होता दिखा रहा है इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
नेपाल राष्ट्र बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक भास्कर ज्ञावाली के अनुसार व्यवस्था कार्यान्वयन के लिए नेपाल को भारत के रिजर्व बैंक से समन्वय की आवश्यकता पहले है।भारत के विदेशी विनिमय व्यवस्थापन कानून (फेमा) अन्तर्गत नेपाल व भूटान के लिए विशेष प्रावधान सहित बड़े नोट (500 ,2000 भारतीय मुद्रा) के प्रचलन के लिए अनुमति लेनी होगी । जब तक दोनों देश के केंद्रीय बैंक के बीच समन्वय व समझौता नहीं होगा तब तक यह व्यवस्था पूर्ण रूप से प्रभावकारी नहीं होगा।