




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत तेलिया मोड पर बरसों से चला रहे अवैध तरीके से आरामील को शनिवार को वनविभाग के पदाधिकारियों एंव कर्मियों द्वारा छापा मारी करते हुए अवैध तरीके से तेलिया मोड पर बरसों से तेलिया मोड निवासी राहुल कुमार के आरामिल में लगे मसीन को उखाड़ते हुए अपने साथ ले गये इस अवैध तरीके से चला रहे मील को जप्त कर उखाड़ ले जाने को लेकर बन पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल गुलाम ,बनपाल अभीजीत कुमार ,वनरक्षी के रुप में राहुल कुमार, मुरली धर राम ,कुंदन कुमार , आनन्द कुमार , सन्नी कुमार गुप्ता, सुनील कुमार ,अभीषेक कुमार ,संजय कुमार यादव ,पशु रक्षक पंकज कुमार सिंह के द्वार इस कार्य बाही को किया गया है।
इस दौरान बन पदाधिकारी से पुछने पर बताया गया की जिले के अंतर्गत कयी अबैध आरा मिल चल रहा है। जिस पर लगातार छापा मारी करते हुए महीन को कबाड़ा जा रहा है साथ ही साथ अवैध तरीके से चलायें जा रहे आरा माल मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज भी की जा रही है। इसी दौरान भी शनिवार को को फुल्लीडुमर प्रखंड के तेलिया मोड पर भी अवैध तरीके से विना लाईसेंस के आवारा मी मालिकों पर कारवाई करते हुए मील में लगे मसीन को जे से बी से उखाड़ते हुए बन कार्यालय बांका ले जाया जा रहा है। इन्होंने यह भी बता की इस प्रकार से जो भी व्यक्ति विना लाइसेंस लिए आरा मिल चलाने का कारो वार करेंगे और कानुन का अबहेलना करेंगे तो उसे बक्सा नहीं जायगा।