




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। राष्ट्रीय जनता दल के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के बांका शहर के सम्राट अशोक होटल में 24 अप्रैल 2025 को जिला स्तरीय चुनावी समर को देखते हुए एक बैठक आयोजित की जा रही है इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल पहुंच रहे हैं इस बात की जानकारी फूली डूमर प्रखंड के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार मंडल ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक को सफल बनाने के लिए खेसर बाजार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का एक बैठक आयोजित की गई जिसका अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार मंडल के द्वारा किया गया इन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 अप्रैल को जिला स्तर पर अति पिछड़ा का बैठक को सफल बनाने के लिए फूली डूमर प्रखंड से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अति पिछड़ा के लोग बैठक में पहुंचे हैं और सफल बनाएं इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार मंडल के अलावे पप्पू मंडल अमरेंद्र मंडल रतनलाल मंडल बिलासपुर मंडल सकलेंद्रर मंडल आदि अन्य लोग मौजूद थे।