वीटीआर में जंगल सफारी मार्ग पर भालू की मस्ती, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

0
242



Spread the love

वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..

वाल्मीकिनगर। वीटीआर में जंगल सफारी मार्ग पर भालू की मस्‍ती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि इन दिनों बिहार के इकलौते टाइगर रिजर्व वीटीआर का पर्यटन सत्र पुरे शबाब पर है। ऐसे में सैकड़ों पर्यटक वन्यजीवों का दीदार करने के लिए वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं।जंगल सफारी करने वाले अधिकांश पर्यटकों को वन्यजीवों के दीदार हो रहे हैं। यही कारण है कि बीते कुछ सालों में वीटीआर की लोकप्रियता काफी अधिक बढ़ी है। कई बार पर्यटक वन्यजीवों की चहलकदमी का वीडियो अपने कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। वीटीआर से लगातार सुंदर नजारे सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक सुंदर नजारा वीटीआर के जंगल सफारी के दौरान सामने आया है। जिसमें दो भालू मस्ती के अंदाज में दिखाई दे रहें हैं। एक भालू पेड़ पर उछलकूद कर रहा है तो दूसरा सफारी मार्ग पर

भालू की मनमोह लेने वाली मस्ती

वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों से जुड़े कई ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जो पर्यटको के दिल को छू लेते हैं। वीटीआर से हाल में आए इस वीडियो में भालू मस्ती करते दिख रहे हैं इस नटखट भालू का अंदाज ही निराला है। वीडियो में एक भालू तेजी से पेड़ से उतरता दिख रहा है और फिर दोनो भालू पास के झाड़ियो में घुस जाते है। बताते चलें कि
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के पडरौना के पर्यटक अवधेश पटेल ने जंगल सफारी के दौरान बनाया है। सड़क पर भालू करने लगा मस्ती काफी देर तक भालू सड़क पर चहलकदमी करता रहा। पूरा वाकया पर्यटक ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है।

गर्मी के बावजूद वीटीआर में बढ़ रही है सैलानियों की संख्या

बाघों की दहाड़ व हिरणों के कुलाचों को लेकर देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुके वीटीआर सैलानियों के आवागमन से गुलजार है।भीषण गर्मी के बावजूद वीटीआर में सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जंगल सफारी के इरादे से यहां राज्य के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक पहुंच रहे हैं।
उत्साह से लबरेज नजर आ रहे सैलानी

वीटीआर की सुंदरता को निहारने और दुर्लभ वन्यजीवों का दीदार के लिए उत्साह से लबरेज सैलानी पहुंच रहे हैं। चारो ओर फैली प्राकृतिक हरियाली, ऊंचे वृक्षों की छाया और गंडक नदी के शांत जलाशय में पहाड़ का प्रतिबिंब सैनालियों को सुकून दे रहा है। जंगल सफारी के दौरान इस बीच पर्यटकों को बाघ के दीदार भी हो जाते है। ऐसे में टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पर्यटन स्थलों पर इन दिनों गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि वीटीआर में बाघ के अलावा अनेक प्रजाति के वन्यजीवों का भी बसेरा है। ये वन्यजीव भी टाइगर रिजर्व की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here