चतुर्थ वर्ग के 10 वर्षीय युवराज कुमार गिरकर हुआ घायल ग्रामीण चिकित्सा से कराया गया इलाज।

0
189



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।

बिहार/बाँका। प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय डोमों कुमारपुर शनिवार को अचानक डीपीओ बांका संजय कुमार निरीक्षण करने पहुंचे। डीपीओ को देखते ही विधालय के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान एक उपेंदर कुमार मोबाइल देखने में मशगूल थे डी पी ओ संजय कुमार द्वारा उन शिक्षक के हाथों से मुबाइल छीन डाला और जोरदर डांट लगाया गया। और अपने आदत में सुधार लाने की बात कहा गया। इसी बीच भाग दौड़ में चतुर्थ वर्ग के छात्र 10 वर्षीय डोमों गांव के युवराज कुमार के गीर जाने से सर फट गया। इस घटना की जानकारी शिक्षक के द्वारा परीजनो को दिया गया। परीजनो के द्वारा घायल छात्र युवराज कुमार का ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया। विधालय के प्रधान शिक्षिका विधालय में उपस्थित नहीं थी। पुछने पर डी पी ओ को बताया गया की प्रधान शिक्षिका बबीता सिंन्हा अवकाश में है। मोबाइल देखने बाला शिक्षक उपेंद्र कुमार ही प्रभार में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here