




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी फूली डूमर शशि कुमार सिंह के द्वारा सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के ग्राम कचहरी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम कचहरी फुली डूमर का कार्यालय नियमानुकूल समय सीमा क्या अंतर्गत बंद पाया गया इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को ग्राम कचहरी कार्यालय निर्धारित समय तक खुला रहना चाहिए ताकि ग्राम कचहरी के माध्यम से छोटे-छोटे आपसी विवादों को सरपंच की उपस्थिति में दोनों पक्षों के रजामंदी से सुलझाया जा सके आगे उन्होंने यह भी बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान फूली डूमर ग्राम कचहरी का कार्यालय बंद पाया गया उनके द्वारा दूरभाष पर सरपंच लड्डू स्वयं से जानकारी ली गई तो उन्होंने फुली डूमर बाजार में होने की बात बताई जिस पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने सरपंच लड्डू सोरेन एवं ग्राम कचहरी के सचिव राजकुमार दास का एक दिन का मानदेय काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है इस संबंध में सरपंच लड्डू सोरेन से जानकारी लेने पर उन्हें बताया कि कुछ कार्यों से बाजार आए हुए थे इसी दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निरीक्षण करने ग्राम कचहरी कार्यालय पहुंच गए इस बात को लेकर बाजारों में काफी चर्चा हो रही है।