हिमालयन एकेडमी खेसर के प्रांगण में विद्यालय परिवार की ओर से वार्षिक उत्सव का किया गया आयोजन।

0
346



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत खेसर समता मैं सीबीएसई कोर्स से शिक्षा का अलख जागने वाले आवासीय विद्यालय हिमालयन एकेडमी खेसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 मार्च 2025 गुरुवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खेसर थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण विशिष्ट अतिथि के रूप में वीडियो कृष्ण कुमार फुल्लीडुमर अंचल अधिकारी मनोज कुमार फुल्लीडुमर चंदेश्वर कुमार पासवान प्रबंधक ग्रामीण बैंक खेसर सहायक प्रबंधक शुभम कौशिक सहायक प्रबंधक यूको बैंक शाखा खेसर प्रबंधक एसबीआई मोहम्मद ताज राजा इसके साथ ही संस्थान के प्राचार्य उमेश यादव इसके अलावे विद्यालय के सभी सहायक शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राएं एवं काफी संख्या में अभिभावक गण वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मौजूद थे।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन वीडियो कृष्ण कुमार एवं थानाध्यक्ष खेसर बालवीर विलक्षण द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर किया गया। इस मौके पर इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य एकांकी के अलावे कई तरह के मनोरंजन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को मार्शल एकेडमी खेसर के प्रचार आचार्य राघवेंद्र शास्त्री एवं हिमालयन एकेडमी खेसर के प्रचार उमेश यादव के द्वारा छात्रों को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण ने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन एवं विद्यालय के विधि व्यवस्था को लेकर कहां की आज के इस कार्यक्रम से विद्यालय परिवार एवं यहां के प्राचार्य को मैं बधाई देता हूं।इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा जो बेहतर नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम कर उपस्थित स्रोतों को प्रभावित करने का काम किया है मैं इसके लिए एक बार पूरे विद्यालय परिवार को एवं प्राचार्य को धन्यवाद देता हूं। वही वीडियो कृष्ण कुमार ने भी विद्यालय के द्वारा आज के इस बेहतर कार्यक्रम को लेकर कहा कि बीते साल में भी मैं इस विद्यालय में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में था। आज के कार्यक्रम में जो बच्चों ने बच्चियों ने जो अपना प्रदर्शन किया वह वास्तविक में काबिले तारीफ था। और साथ ही तमाम उपस्थित दर्शकों अभिभावकों को भी मैं धन्यवाद देता हूं कि आपके द्वारा अपने बच्चों को इस विद्यालय में एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करने को लेकर नामांकन कराए हैं। मैं उन अभिभावक गणों को भी धन्यवाद देता हूं आज शिक्षा एक ऐसी चीज है जिससे संस्कार पैदा होता है। शिक्षा ही एक ऐसा चीज है जिसे प्राप्त करने पर आप जिंदगी में हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य लोगों ने भी इस कार्यक्रम में पहुंचकर उपस्थित अभिभावक गण छात्राओं एवं विद्यालय परिवार के सहायक शिक्षक शिक्षिका को भी शिक्षा के जगत आगे बढ़ाने को लेकर संबोधित किया। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावे प्लस टु उच्च विद्यालय के सेवानिवृत प्रचार अर्जुन झा आचार्य रघुनंदन शास्त्री के साथ-साथ काफी संख्या में आगंतुक सज्जन अभिभावक गण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here