विवाहिता की हत्या के बाद परिजन घर छोड़कर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस।

0
478



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमो कुमारपुर हरिजन बस्ती में मंगलवार की रात्रि करीबन 8:00 बजे 23 वर्षीय नंदनी कुमारी की हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गए है। जानकारी के अनुसार मृतक नंदनी कुमारी धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री पाथर गांव की रहने वाली है। जिसकी शादी 2023 में फूली डूमर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमों कुमारपुर गांव के नंदकुमार दास के पुत्र 25 वर्षीय विनय दास के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई थी। शादी के बाद से ही सास ससुर ननद से नंदनी कुमारी को अच्छा संबंध नहीं था। सास ससुर ननद के द्वारा नंदनी कुमारी को शादी के बाद से ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। नतीजा यह हुआ की सास ससुर पति ननद मिलकर 11 फरवरी 2025 के रात्रि मंगलवार लगभग 8:00 बजे नंदनी कुमारी की हत्या कर दी। इस बात की जानकारी मृतक नंदनी कुमारी के माता उषा देवी पिता दिवाकर दास एवं मृतक के मामा खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत जितेंद्र दास के द्वारा घटना की जानकारी दी गई है। घटना के बाद से मृतक नंदनी देवी के पति विनय दास ससुर नंद कुमार दास अनीता देवी गौतनी मंजू देवी सभी लोग फरार चल रहे हैं। घटना की जानकारी मृतक के माता धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपाथर गांव निवासी उषा देवी को मिलने पर अन्य परिजनों को सूचना देते हुए डोमो कुमारपुर गांव पहुंची तो अपने पुत्री नंदनी कुमारी को घर में मृत पाया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच में जुटी है। इस संबंध में फूली डूमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन पति सास ससुर गोतनी घर छोड़कर फरार हो गया है। शव का एफएसएल टीम के द्वारा जांच कराई जायेगी। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए परीजनो एवं पुलिस के साथ बांका भेज दी जायगी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को परीजनो के हाथ सोप दि जायगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here