मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत परसा मौजे वार्ड नंबर 4 के अग्निपीड़ितों के बीच सी ओ सूरज कांत, राजस्व अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, अंचल नाजिर अमित राय तथा राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी द्वारा संयुक्त रुप से आपदा सहायता राशि एवं प्लास्टिक तिरपाल का वितरण किया गया। अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि पंचायत के संबंधित कर्मचारी के पहचान पर प्रखंड के जयलाल महतो, अमरेंद्र महतो, रूपेश महतो और लालू महतो आदि प्रत्येक व्यक्तियों को आपदा सहायता राशि 9800 का चेक एवं प्लास्टिक तिरपाल दिया गया है। पंचायत के मुखिया शिव शंकर ठाकुर उर्फ पुतुल ठाकुर ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अग्नि पीड़ित परिवारों को आवास देने की मांग जताई तथा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।