रेलवे ट्रैक पर मिली अधकटी महिला का शव।

0
550



Spread the love

बगहा/रामनगर। हरिनगर भैरोगंज रेलखण्ड के विलासपूर ढाला के पश्चिम ट्रैक संख्या 2 पर पिलर संख्या 262 / 2 और 263 /34 के बीच गाड़ी संख्या 05096 डाउन गोरखपुर से नरकटियागंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से एक महिला कट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर रामनगर थाना के एसआई सतीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कर इसकी सूचना नरकटियागंज आपीएफ को दिए। मौके पर नरकटियागंज आरपीएफ ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here