भितिय पंचायत के पंचायत भवन में प्रशासन गांव की ओर शिविर आयोजित।

0
295



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन 20 दिसंबर से प्रारंभ तेलिया पहाड़ पंचायत से हुई थी। जो 24 दिसंबर को भितिया पंचायत के पंचायत भवन में मंगलवार को समाप्त हो गई कुल 11 पंचायत में से पंच पंचायत में यह शिविर आयोजित की गई। इस संबंध में वीडियो कृष्ण कुमार एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शेष पंचायत में प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन जिले के बड़ी पदाधिकारी के आदेश के आलोक में ही की जाएगी आज के इस शिविर में कल्याण विभाग एवं सांख्यिकी विभाग की कोई भी कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे। जबकि शेष विभाग के स्टॉल लगाए गए थे जिसमें लोहिया स्वच्छता अभियान से आवेदन प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना से 77 स्वास्थ्य विभाग से 55 मरीज का ओपीडी चलाई गई आपूर्ति विभाग से 19 आवेदन प्राप्त हुए। स्वच्छता से पहुंच आवेदन प्राप्त हुए जिसे शिविर में ही निष्पादन कर दिया गया।

राजस्व विभाग से दो आवेदन प्राप्त लोक सेवा अधिकार से आठ आवेदन प्राप्त ऊर्जा विभाग से 9 आवेदन प्राप्त पंचायती राज एवं कृषि विभाग से एक भी आवेदन प्राप्त नहीं। सहकारिता विभाग श्रम प्रवर्तन विभाग में पहुंच आवेदन प्राप्त सामाजिक सुरक्षा से एक भी आवेदन नहीं बाल विकास परियोजना विभाग में आठ आवेदन मनरेगा में 10 आवेदन लोक स्वास्थ्य 17 आवेदन ग्रामीण कार्य में एक आवेदन जबकि जीविका में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। आज के शिविर प्रशासन गांव की ओर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार अंचल अधिकारी मनोज कुमार आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मनोज प्रभाकर के अलावे पंचायत की मुखिया बबीता भारती मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र जूनियर सुनील सिंह इसके अलावे राजस्व कर्मचारी अमित कुमार शत्रुघन कुमार इसके साथी अन्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here