




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। बांका जिले के फुल्लीडुमर सीमा क्षेत्र धर्मराही गांव के मोड पर सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय पंजीकरण एवं परीक्षण को लेकर शिविर आयोजित की गई। जानकारी होगी यह शिविर का आयोजन जिले के बरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में लगाया गया था जो मंगलवार को 33 दिव्यांगों का परीक्षण एवं पंजीकरण के साथ समाप्त की गई स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस शरीर में वाक विशेषज्ञ चिकित्सा सुमन कुमार एवं आंख कान एवं गाल के विशेषज्ञ डॉक्टर आदर्श कुमार के द्वारा दिव्यांग जनों का पंजीकरण एवं परीक्षण किया गया ।इस मौके पर दिव्यांग जनों को सामग्री भी उपलब्ध कराई गई इस शिविर का आयोजन गिरवर नारायण सिंह दिव्यांगजन विकास निकेतन की ओर से आयोजित कराई गई थी इस संबंध में जब गिरवर नारायण सिंह से जानकारी ली गई उन्होंने बताया कि सामाजिक सेवा सबसे बड़ी सेवा होता है। खासकर गरीब असहाय मजबुर लोगों की सहायता करना धार्मिक कर्तव्य माना जाता है दो दीप से दिव्यांग शिविर आयोजन कर सैकड़ो गरीब दिव्यांग जनों का सामग्री मिल जाने से चलने बोलते सुनने को एक बहुत बड़ी सहारा मिल गई है इस बात को लेकर इलाके के लोगों ने गिरवर नारायण सिंह के द्वारा इस शिविर का आयोजन करने पर धन्यवाद दिया साथ ही इस शिविर में आए चिकित्सक को भी स्थानीय लोगों ने काफी सम्मान दिया गिरवर नारायण सिंह ने यह भी बताया कि अगर ईश्वर हमें स्वस्थ बनाए रखेंगे तो निश्चित तौर पर विगत साल भी इस इलाके के दिव्यांग जनों को भी लाभ पहुंचाने का काम करूंगा।