




बेतिया/लौरिया। चौतरवा लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 727 लौरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव के समीप रविवार की रात करीब 9 बजे विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार की कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक मृत फिलिप कार्ड मे डिलीवरी बॉय का काम करते थे। काम खत्म कर बे अपने घर आ रहे थे। जैसे ही लौरिया थाना के सिसवनीय गाव के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को लौरिया अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृत युवक की पहचान चौतरवा थाना के इंग्लिसिया निवासी भरत राव के पुत्र प्रभाष कुमार उर्फ पप्पू राव (45) है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमोर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। युवराज कुमार, अंकित कुमार तथा एक लड़की ऋचा कुमारी। प्रभाष की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।