सड़क दुर्घटना में शराबी साधु हुए घायल, इलाज जारी।

0
605



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर रमसरैया मुख सड़क दसुआ नहर पुल के समीप मोटरसाइकिल से टकरा कर जख्मी हो गए घटना की सुचना स्थानीय लोगों द्बारा खेसर थानाध्यक्ष को दिया। सुचना मिलते ही गस्ती कर रहे खेसर थाना के सहायक पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह घटना स्थल दसुआ नहर पुल के पास पहुंच कर जख्मी को अपने ही सरकारी वाहन से उपचार हेतु फुल्लीडुमर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सा कर रहे चिकित्सक ने बताया की जख्मी व्यक्ति शराब के नशे में है। उक्त जख्मी व्यक्ति गेरुआ वस्त्र पहने हुए साधु के वेश में है जो जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here