सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। प्रखंड सभागार में बुधवार को अंचल अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी जन वितरन प्रणाली दुकानदारों के साथ लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान विपार्रड लिंक से सर्वे करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार किसान सलाहकार को दिशा निर्देश देते हुए बिहार सरकार लिंक के माध्यम से सर्वे करने को लेकर निर्देश जारी किया। निर्देश में यह भी बताया गया कि इस लिंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने एंड्राइड मोबाइल में लिंक खोलकर ऑप्शन अपना अपना फीड बैक भरेंगे।
इस बाबत सभी दुकानदारों को लिंक साझा करते हुए अपने परिवार एवं आम जनों से फीडबैक भरवाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। इस बैठक में अंचल अधिकारी मनोज कुमार के अलावे आई टी विपुल कुमार के अलावे जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राजेंद्र यादव सुनील कुमार सिंह अभिमन्यु यादव तरकांत सहित प्रखंड के सभी दर्जनों दुकानदार सहित कृषि सलाहकार मौजूद थे।