सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर फूली डूमर मुख्य सड़क धन कुड़िया गांव के पास रात्रि के करीब 7:00 बजे एक शराबी मोटरसाइकिल चालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर से अपने ड्यूटी को समाप्त कर पति के साथ एएनएम आरती कुमारी अपना घर शंभूगंज जा रही थी इसी बीच खेसर रामपुर मुख्य सड़क धन कुड़िया गांव के पास शराबी मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एएनएम आरती कुमारी एवं उनके पति सुमन कुमार जख्मी हो गए सुमन कुमार का दाहिना हाथ टूट गया है एवं आरती कुमारी के सर में जख्म है। स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु पहुंचाया जानकारी होगी शराबी मोटरसाइकिल चालक अपने मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छोड़कर भागने में सफल रहा घटनाओं की जानकारी स्थानीय लोगों ने केसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण को दिया गया। सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए थाना ले गए प्राप्त सूचना के अनुसार मोटरसाइकिल चालक पुरानी रहता गांव का बताया जा रहा है। पुलिस मोटरसाइकिल चालक को पता लगाने में जुटी हुई है। उधर चिकित्सा कर रहे डॉक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम आरती कुमारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर में कार्यरत थी वह अपने कार्य कर वापस अपने पति सुमन कुमार के साथ वापस संध्या घर जा रहे थे। इसी बीच दुर्घटना हो गई है दोनों पति-पत्नी खतरे से बाहर है। वहीं सुमन कुमार का दाहिना हाथ टूट गया है जबकि एएनएम आरती कुमारी के सर फट गया है दोनों पति-पत्नी को एंबुलेंस से शंभूगंज घर पहुंचा दिया गया।