




बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के हमीरा में पुवाल लदे ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दो व्यक्ति की दब कर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना अहले सुबह करीब तीन बजे की है। जहाँ खदरा सरेह से पुवाल लोड कर हमीरा के लिए निकले थे कि अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गया और उसपर सवार दोनो व्यक्ति दब गए, स्थानीय लोगों को जब सूचना मिली तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय चौतरवा थाना को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर में फंसे दोनो के शव को बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है। दुर्घटना में मृत दोनो की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के हमीरा गांव निवासी सत्यनारायण पडित व नगई यादव का इकलौता पुत्र सुभन यादव के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया की ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करते हुए शव को बगहा अनुमंडलीय अस्पातल में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। तथा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।