अवैध क्लिंनिक, पैथोलॉजी, व अल्ट्रासाउंड जांच घरों के संचालको में मचा हड़कंप।

0
539

बगहा। बगहा नगर के गांधीनगर में लगे दो चिकित्सकों का नाम के बोर्ड को संचालक ने हटाया। बता दे की बगहा दो पीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजेश सिंह नीरज के मांगे गए स्पष्टीकरण के जवाब में चिउटहा में कार्यरत डॉक्टर अतुल कुमार, वह शहरी पीएचसी में कार्यरत डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने लिखित जानकारी दिया था कि पूर्व में दोनों ज्योति अस्पताल में ओपीडी किया करते थे। लेकिन अब ओपीडी नहीं करते हैं। मीडिया में समाचार प्रकाशन के उपरांत संचालक ने उपरोक्त दोनों चिकित्सकों का नाम हटा दिया है। बता दे की एसडीएम गौरव कुमार ने विगत माह ज्योति हॉस्पिटल गांधीनगर का जांच किया था। जांच के दौरान अस्पताल के दीवाल पर दोनों चिकित्सकों के नाम दर्ज थे। इसके उपरांत दोनों चिकित्सकों का नाम उक्त अस्पताल में संलिप्ता की बात को पूरी तरह नकार दिया। इसके उपरांत संचालक ने दोनों चिकित्सकों के नाम मिटा दिए हैं। एसडीएम के जांच के दौरान अनुमण्डलीय अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर तारिक नदीम मौजूद पाए गए थे। अस्पताल में मरीज भी पाई गई थी। मरीज और उसके सस्वजन से पूछताछ किया था। अब इस अस्पताल में डॉक्टर तारिक नदीम ही मरीज का इलाज कर रहे हैं। दोनों चिकित्सकों के नाम बोर्ड से हट चुके हैं। एसडीएम गौरव कुमार के द्वारा राम धाम मंदिर मोहल्ले में संचालित अल्ट्रासाउंड और दवा दुकान को भी सील करते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। ऐसे में अवैध क्लिनिक संचालक अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी संचालकों में भय का आलम व्याप्त है। वर्तमान समय में भी बिना निबंध के अल्ट्रासाउंड में निजी क्लीनिक पैथोलॉजी जांच धड़ल्ले से किया जा रहा है। झोलाछाप लगातार ऑपरेशन के नाम पर मरीजों की जान ले रहे हैं।

नगर सहित अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों से अवैध जांच घर, अल्ट्रासाउंड, अवैध क्लिनिक की जांच करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। बेतिया सिविल सर्जन डॉ0 बिजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएचसी प्रभारी बगहा एक डॉ0 एस. एन, महतो को पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, अवैध क्लिंनिक की जांच करने की जिम्मेवारी दी गई है। जांच को लेकर संबंधित थाने को भी सहयोग करने क़ो कहां गया है। कार्रवाई आरंभ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here