आगलगी की घटना में झुलसे तीन में एक कि इलाज के दौरान हुई मौत।

0
950



Spread the love

बगहा। चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में हुई दीपावली की रात पटाखे से डीजल पेट्रोल की दुकान में लगी आग में तीन लोग जख्मी हो गए थे। हुई अगलगी में दंपति सहित स्थानीय 50 वर्षीय उमेश शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। भीषण आग देखकर वह आग बुझा रहे थे इसी क्रम में झुलस गए थे। जिनका उपचार बगहा अनुमंडलीय अस्पातल में हुआ लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जीएमसी बेतिया में रेफर कर दिया, जिनका इलाज चल रहा था लेकिन शुक्रवार रात्रि में उनकी मौत हो गई। स्वजन शव को घर लेकर आए। चौतरवा पुलिस सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने स्वजन को पोस्टमार्टम के लिए आग्रह किया। बावजूद इसके स्वजन पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया। मृतक की पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है। मृतक फर्नीचर का काम करते हुए जीवन यापन कर रहा था। एक पुत्री की शादी वह कर चुका था। उमेश के मरने से बस्ती में मातम पसरा हुआ है। बतादें की दिवाली की रात में चौतरवा थाना के कोल्हुआ गांव में सागर शाह के डीजल पेट्रोल के दुकान में आग लग गई थी। सागर शाह और उसकी पत्नी भी झुलस गए थे। आग को बुझाने में उमेश शर्मा बुरी तरह से झुलस गए और अंतत उनकी मौत बेतिया जीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here