काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।

0
414



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर थाना परिसर में सोमवार को काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार अंचल अधिकारी मनोज कुमार थानाध्यक्ष बबलू कुमार एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं काली पूजा समिति के सदस्य गण उपस्थित थे। उपस्थित सभी सदस्यों को वीडियो कृष्ण कुमार के द्वारा निर्देशित करते हुए बताया गया कि काली पूजा मे शांति एवं सौहार्द वातावरण बनाए रखें शराब मुक्त पूजा पाठ करें। मेंले एवं तमाशा में पूजा समिति को निर्देश देते हुए कहा गया कि प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जिन जिन स्थानों पर मां काली की पूजा अर्चना की जाती है उन क्षेत्रों में शांति कायम हो मेले में मिले समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा एवं समिति के सदस्यों द्वारा मेले में सीसी टीवी कैमरा लगाना आवश्यक समझे, मेले में अपने-अपने युवा वर्गों को लगा के रखें ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना ना हो, मेले में पॉकेट मार से सावधानी बरतें काली पूजा में त्यौहार में पटाखे पर विशेष ध्यान रखें सभी पूजा समिति के सचिव अध्यक्ष अनमोल अनुमंडल अधिकारी बांका से अपना लाइसेंस जरूर ले ले इसके साथ ही छठ ऐसे महान पर्व को लेकर प्रतिबंधित घाटों पर छठ पूजा ना करें समतलीय करण जगह पर छठ ऐसे महापर्व मनाने पर जोर दें । गहरे पानी जिन-जिन पोखर तालाबों नहर बंद पर है वैसे प्रतिबंधित जगह पर छठ पर्व ना करें जिससे कि प्रशासनिक तंत्र को परेशानी उठाना पड़े वैसे बंद और तालाब में बस के टायर का ट्यूब मदरसा बनकर रखें ताकि किसी प्रकार का धोखे से अप्रिय घटना हो तो उसे समय तैराकी कर बचाया जा सके वही पटाखे दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाने का भी सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर कोई पटाखे बिना लाइसेंस का बेच रहे हैं तो निश्चित तौर पर वैसे दुकानदारों पर कार्यवाही होगी इस मौके पर भीतीया काली मंदिर के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मंदिर के अध्यक्ष प्रणब कुमार इसके साथ ही बम बम झा राहुल कुमार कामेश्वर साह मोहम्मद दिलावर अंसारी भुवनेश्वर राय बबीता देवी विश्वनाथ मंडल राकेश कुमार सुभित यादव मोहम्मद मुस्लिम अंसारी शशि भूषण मंडल मनोहर कुमार राय इसके अलावा भी अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here