




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बांका। जिले के फुल्लीडुमर थाना के पुलिस द्वारा गुरुवार के रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगह से एक कांड के अभियुक्त एवं एक कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है इस संबंध में थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव निवासी चंदन यादव पिता विजय यादव जो कांड संख्या 324 वर्ष 2024 को सहायक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से कुमारपुर गांव में मैं गिरफ्तार कर लिया गया है वही एक कोर्ट वारंटी जो कई माह से फरार चल रहा था लाल देव हंसदा पिता नुनमा हंसदा ग्राम कैथादोल थाना फुली डूमर जिला बांका गिरफ्तार करते हुए फूली डोमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कर कर कानूनी प्रक्रिया कर पुलिस अभी रक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है इन्होंने यह भी बताया कि कांड के अभियुक्त जो भी फरार चल रहे हैं या कोर्ट वारंटी जो भी कानून से बचने का कोशिश कर रहे हैं वह बच नहीं पाएंगे निश्चित तौर पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और न्यायालय को भेज दी जाएगी।