बगहा। नरकटियागंज व गोरखपुर रेल खण्ड के मदनपुर और पनियाहवा के बीच पोल संख्या 301/09 के समीप एक व्यक्ति अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से ज़ख्मी हो गया था। माल गाड़ी के गार्ड ने वाल्मिकी रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दिया सूचना मिलते ही उन्होंने आरपीएफ को सुचना दिया सुचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआई भूनेश्वर सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर ज़ख्मी व्यक्ति को टेंपू में लेकर इलाज के लिए बगहा आ रहें थे और रस्ते में उन्होंने एंबुलेंस को सुचना दे दिया था। सुचना के आलोक में एंबुलेंस वहा पहुंच गया और जख्मी व्यक्ति को टेंपू से उतार कर एंबुलेंस में लेकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ चंचल बाला ने प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज बेतिया रेफर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ज़ख्मी व्यक्ति की एक पैर पूरी तरह से कट गया था और दूसरा पैर जांघ के पास से टूट गया हैं। जिसे देखते हुऐ उसे रेफर कर दिया गया हैं। ज़ख्मी व्यक्ति की पहचान नगर के वार्ड संख्या 07 निवासी टमाटर चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र बीरू सहनी के रुप में हुई हैं। आरपीएफ के सुचना पर ज़ख्मी व्यक्ति की पत्नी पहुंची अस्पतल। घायल व्यक्ति की पत्नी पायल देवी से मिली जानकारी अनुसार वह बाहर कमाने के लिए घर से निकले हुऐ थे वह रोज़ी रोटी के लिए पोलदारी का काम करते हैं। आरपीएफ के एएसआई भूनेश्वर सिंह ने बताया की व्यक्ति किस ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी हुआ हैं यह अभी तक मालूम नही हुआ हैं। इस घटना की सूचना माल गाड़ी के गार्ड के द्वारा मिला हुआ हैं। घायल व्यक्ति की पत्नी ने बताया हैं की वह सनवल कमाने के लिए घर से निकले हुऐ थे। हमलोगों को लगा की वह कमाने के लिए चले गए हैं लेकिन देर शाम को यह घटना घट गया। यह अभी खुलासा नही हो पा रहा है की व्यक्ति किस ट्रेन से कटा हैं या कोई इसे वहा पर लाकर सुला दिया हैं। यह घटना अभी रहसाय बना हुआ हैं।