दुर्गा सप्तशती के पाठ से लोगों में जगह भक्ति भावना मां भगवती प्रतिमा की हो रही है पूजा अर्चना

0
482



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बांका। जिले के फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खेसर के अस्मशान घाट लोहागढ़ नदी के किनारे सार्वजनिक भूतनाथ दुर्गा मंदिर विश्वकर्मा टोला वर्ष 2012 ई से मंदिर का स्थापना करते हुए विश्वकर्मा समाज के युवाओं द्वारा श्रद्धा और भक्ति भावना से बलि प्रथा के साथ विद्वान पंडित मधुबन गांव निवासी सिंटू बाबा के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा कर रहे हैं पूजा समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा सचिन शारदा शर्मा उपसचिव रामदेव शर्मा कोषाध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा उपाध्यक्ष प्रभास शर्मा मंदीर के मेढपति हीरालाल शर्मा शंकर शर्मा आदि अन्य सदस्यों ने बताया कि इस मंदिर का स्थापना 2012 ईस्वी में कराया गया है यह मंदिर मे माता का मूर्ति का निर्माण प्रतिवर्ष माता तेलढिया से मिट्टी लाकर कराया जाता है लोग इसे द्वितीय तल लिया मंदिर के नाम से भी चर्चा में बोलते हैं यहां के भी माता का अपरम पार आशीर्वाद है इस इलाके के दर्जनों गांव के लोग इस माता के दरबार में श्रद्धा और भक्ति के साथ शुद्ध विचार मन से जो भी अपनी मांग माता के दरबार में आकर मांगते हैं माता उन उन्हें आशीर्वाद देती है और उनकी मांगों को पूर्ति भी करती है इसी सरदार भक्ति के साथ प्रतिवर्ष यहां बाली की प्रथा में काफी जोर पकड़ रही है इस मंदिर का उद्घाटन बांका जिले के पूर्व जिला धिकारी दीपक आनंद अपने परीवार के साथ आकर पिता काट कर किये थे उसी वक्त से इस मंदीर में प्रति वर्ष की भाती इस बर्ष भी प्रति दिन 13 अधया के साथ पुजा कराया जा रहा है इस मंदिर प्रांगण में खाफी खेल तमाशे बड़ी बड़ी मनीहारी की दुकानों मिठाई की दुकान दुकान दारो द्बारा लगाया जाता है मेलै के सुरक्षा को लेकर पुलीस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान महिला पुलिस बल एवं प्रखंड द्बारा दंडा धिकारी भी नियुक्ति किया जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here